Story Content
Manipur Violence Updates: मणिपुर में बीते डेढ़ महीने से जारी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मंगलवार की देर रात का है. जहां फिर हिंसा की घटना सामने आई है. दरअसल 13 जून की रात मणिपुर में फिर हिंसा भड़क गई है. हिंसा के दौरान जबरदस्त गोलीबारी हुई है. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इंफाल पूर्व के एसपी ने घटना की पुष्टि की है. बता दें कि, हिंसा की ये घटनाएं पूर्वी इंफाल के खमेनलोक इलाके में हुईं.
अत्याधुनिक हथियारों से लैश थे आतंकवादी
एसपी के शिवकांता सिंह के मुताबिक, यह घटना बीती रात 1 बजे हुई. काफी देर तक हुई गोली बारी में 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि आतंकवादी अत्याधुनिक हथियारों से लैश थे. उन लोगों ने इंफाल पूर्वी जिले और कांगपोकी जिले की सीमा से लगे खामेलोक क्षेत्र के ग्रामीणों को घेर लिया और हमला कर दिया. घायलों को इंफाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
अब तक 100 लोगों की हो चुकी मौत
बता दें कि मणिपुर में करीब एक महीने पहले से भड़की जातीय हिंसा में अब तक कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है और 310 अन्य लोग घायल हो गए हैं. राज्य में शांति बहाल करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.