Story Content
उत्तर प्रदेश के दो जिलों से ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई है. कानपुर से सटे औरैया और फतेहपुर जिले के दो चौकाने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहले वीडियो में जहां एक युवक छह बच्चों को बाइक पर लेकर जा रहा है, वहीं दूसरे वीडियो में 27 यात्रियों को ऑटो से उतारकर उनकी गिनती की जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन दोनों वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी, जानिए सारा तेंदुलकर से जुड़ी यह बातें
पहला मामला औरैया का है, जहां कानपुर देहात का एक युवक कार से ज्यादा यात्रियों के साथ बाइक में घूमते पकड़ा गया. यह बाइक एक मोबिन के नाम से पंजीकृत है. पुलिस ने छह बच्चों को लेकर बाइक सवार युवक को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह वफादारी से औरैया आया था. बच्चे जब जिद करने लगे तो वह उन्हें बाइक पर आइसक्रीम खिलाने ले जा रहा था. पुलिस ने उसका एक हजार रुपये का चालान किया और उसे फटकार भी लगाई. युवक ने माफी भी मांगी. सात सवारों की बाइक को देखने के लिए सभी राहगीर रुक गए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.