Story Content
Happy Valentines Day 2022: फरवरी का महीना साल का सबसे रोमांटिक महीना होता है, क्योंकि इस महीना में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक कपल्स यानी प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है. प्रेमी जोड़े अलग- अलग तरीके से एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते हैं. कभी फूल देकर तो कभी चॉकलेट देकर तो कभी टेडी देकर. ये हफ्ता लवबर्ड्स के लिए एक त्यौहार जैसा होता है. इस हफ्ते का सबसे स्पेशल दिन होता है आज का दिन यानी 14 फरवरी वैलेंटाइन डे. अपने पार्टनर से खुलकर अपनी मोहब्बत का इज़हार करने के लिए आज का दिन सबसे अच्छा है. आज के दिन आपकी मोहब्बत साकार होने के Chances बढ़ जाते हैं. ऐसे में अगर आज आप अपने पार्टनर को प्रपोज़ करने का सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ रोमांटिक मैसेज जिन्हें आप अपने पार्टनर या फिर अपने प्यार को भेज कर इज़हार-ए-मोहब्बत कर सकते हैं.
Valentines Day 2022
> कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते,
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा न होंगे हम आपसे.
Valentines Day 2022
> वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना.
Valentines Day 2022
> गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं.
Valentines Day 2022
> वो पूछते है हमें –
क्या हुआ है तुम्हें ?
अब उन्हें कैसे बताये ?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है
Valentines Day 2022
> करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले.
Comments
Add a Comment:
No comments available.