Story Content
देहरादून: उत्तराखंड कि राज्यपाल बेबी मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल के सचिव बीके संत (Uttarakhand Governor's Secretary BK Sant) ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपा है. बीते दिनों में उनका इस्तीफा देने की बातें सामने आ रही थी. 15 दिन पहले मीडिया से बातचीत करते हुए अपने 3 साल के कार्यालय की उन्होंने जानकारी दी थी. बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर बीती 26 अगस्त को अपने तीन साल का कार्यालय पूरा कर चुकी है.
दो दिन पहले नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बाढ़ से ही उनके इस्तीफा देने की चर्चाएं और तेजी से फैलनें लगी थी. तीन साल पहले उत्तराखंड में राज्यपाल की कमान संभालने वाली बेबी रानी मौर्य प्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल थी, उनसे पहले मारग्रेट आल्वा प्रदेश की राज्यपाल रह चुकी है.
बेबी रानी मौर्य को 1996 में सामाजिक कार्यो के लिए समाज रत्न पुरस्कार मिला, 1997 में उत्तर प्रदेश रत्न और 1998 में नारी रत्न सम्मान मिला.
Comments
Add a Comment:
No comments available.