Story Content
देश के अंदर कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे करके कमजोर पड़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए अब राज्य सरकार ने लोगों को राहत देने का फैसला अब कर दिया है. इसी के चलते सोमवार यानी 5 जुलाई से अब यूपी के अंदर मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम को खोला जाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिनेमा हॉल के संचालकों की जरूरतों और परेशानियों पर विचार करने के लिए कहा है. सीएम का ये तक कहना है कि कोविड का फर्क सिनेमाहॉल संचालकों के बिजनेस पर पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस बिल्कुल काबू में है. इस वक्त संक्रमण का दर न्यूनतम है. हर दिन ढाई लाख से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं. इसके अलावा पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम होती हुई नजर आ रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.