Story Content
बरेली जिले में 19 साल की युवती के साथ 6 लड़कों ने जंगल में सामूहिक दुष्कर्म किया. गैंग रेप के इस मामले में थाना इज्जतनगर को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के 6 आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है. इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़े:रेप केस में सजा काट रहा Gurmeet Ram Rahim कोरोना पॉजिटिव, गुरुग्राम मेदांता में चल रहा इलाज
{{img_contest_box_1}}
एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पांच जून को 19 वर्षीय युवती ने थाने इज्जतनगर में शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि 31 मई को वह अपने दो दोस्तों के साथ घूमने गई थी. वहां उसके साथ छह अन्य युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। एसपी ने बताया कि यह घटना 31 मई को हुई थी, लेकिन लोकलाइजेशन के डर से उसने यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई. लेकिन जब पीड़िता परेशान हो गई तो उसके परिजनों ने उससे पूछा तो उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई.
ये भी पढ़े:Mahoba: शादी में घोड़ी चढ़ने की मांगी अनुमति, भीम आर्मी का मिला साथ
इसके बाद पीड़िता के परिजन उसे इज्जतनगर थाने ले गए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस पूरे प्रकरण में तहरीर में छह लोगों के नाम थे। एसपी ने बताया कि पुलिस ने विशाल पटेल और अनुज पटेल को गिरफ्तार किया है. बताया कि मुठभेड़ के बाद 22 वर्षीय विशाल पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. विशाल के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 23 वर्षीय अनुज पटेल को तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया गया है. अन्य चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
{{read_more}}
Comments
Add a Comment:
No comments available.