Story Content
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने कौशांबी की सिराथू सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी मैदान में उतारा है. भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने 170 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.
ये भी पढ़ें:-Corona cases today in India: देश में बढ़ता कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 2 लाख 68 हजार नए केस
बीजेपी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले 5 साल में योगी सरकार ने गुंडाराज पर नकेल कसी है. यूपी गुंडाराज और भ्रष्टाचार से मुक्त हो गया है. यूपी में बन रहे हैं एयरपोर्ट, बन रहे मेडिकल कॉलेज. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.