UPSC की एनडीए की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है, यहां जानिए एग्जाम से जुड़े अहम नोटिफिकेशन के बारे में यहां.
Story Content
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की एनडीए/एनए 2 की परीक्षा अब तय की गई तारीख पर नहीं होने वाली है. ऐसा इसीलिए क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोना मामलों के चलते इस परीक्षा को स्थगित करते हुए परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन 5 सितंबर 2021 को होने वाला था जोकि अब नहीं किया जाएगा. इसको लेकर आयोग की ओर से अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन तक जारी किया है. इस एग्जाम को देने वाले स्टूडेंट्स इस नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
आयोग की तरफ से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों को अपने एग्जाम सेंटर में बदलाव करने का मौका दिया जाएगा, इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. इसकी मदद से ही स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकेंगे. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की संख्या अब बढ़ाकर 75 तक कर दी गई है. इसकी संख्या पहले 41 ही थी.
क्या है आवेदन करने वाले की योग्यता और फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 12वीं पास होनी चाहिए. इसके अलावा सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के 100 रुपए फीस निर्धारित की गई है, जबकि एससी व एसटी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.