Story Content
केंद्रीय संस्कृत और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी की तबीयत रविवार 30 अप्रैल को अचानक बिगड़ गई. जी किशन रेड्डी के सीने में जकड़न की शिकायत होने के बाद उन्हें फौरन दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सूत्रों के मुताबिक उनको 10: 50 मिनट पर अस्पताल ले जाया गया. केंद्रीय मंत्री को कार्डियो न्यूरो सेंटर के कार्डियक केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है.
रविवार रात बिगड़ी थी तबीयत
केंद्रीय मंत्री रेड्डी रविवार को ‘नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट’ (NGMA) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शो 'मन की बात' के 100वें एपिसोड के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने जन शक्ति: एक सामूहिक शक्ति प्रदर्शनी को उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. इस दौरान रेड्डी बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहे थे. लेकिन रविवार रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें कि खबर लिखे जाने तक रेड्डी के स्वास्थ्य से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है. माना जा रहा है कि हॉस्पिटल जल्द ही उनका हेल्थ अपडेट जारी कर सकता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.