कर्नाटक के बागलकोट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी की मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, एक तरफ डबल इंजन की सरकार भाजपा की है तो दूसरी तरफ रिवर्स गियर सरकार है. कांग्रेस की सरकार बनी ना तो कर्नाटक का विकास रिवर्स गियर में पड़ने वाला है. ये पीढ़ी परिवर्तन का चुनाव है और हम मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाएंगे.
कांग्रेस सत्ता में आई तो कर्नाटक पूरा दंगे से ग्रस्त हो जाएगा
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, ये चुनाव कर्नाटक को मोदी जी के हाथ में देने का चुनाव है. कर्नाटक को एक संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का चुनाव है. ये चुनाव राजनीतिक स्थिरता और नए कर्नाटक का चुनाव है, जो भाजपा लेकर आ सकती है. मोदी जी ने 9 साल से कर्नाटक को केंद्र से ढ़ेर सारे पैसे और योजना भेजने का काम किया है. अगर कांग्रेस गलती से भी आ गई तो अभी तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद होगा और कर्नाटक पूरा दंगे से ग्रस्त हो जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, कांग्रेस 'भाजपा' से आए हुए नेताओं के आधार पर चुनाव लड़ते हैं. यही बताता है कि आपकी पार्टी में दिवालियापन आ गया है
4% मुस्लिम आरक्षण को समाप्त किया
शाह ने 4% मुस्लिम आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा, यहां धर्म के आधार पर 4% मुस्लिम आरक्षण था. भाजपा की सरकार ने वोट बैंक की लालच में पड़े बिना, इस मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया है. हम मानते हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. मुस्लिम आरक्षण समाप्त करने के बाद हमने SC, ST, वोकलिंगा और लिंगायत सब के आरक्षण में बढ़ोतरी करने का काम किया है.
.
Comments
Add a Comment:
No comments available.