Hindi English
Login

उदित नारायण अपनी पोती को देंगे सुरों का ज्ञान, बनाना चाहते है सिंगर

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण (Singer Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण 24 फरवरी को पिता बने थे. वह अपनी बेटी पर बहुत जीवन व्यतीत करता है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 24 August 2022

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण (Singer Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण 24 फरवरी को पिता बने थे. वह अपनी बेटी पर बहुत जीवन व्यतीत करता है. दादा उदित नारायण भी अपनी पोती तविशा से बहुत प्यार करते है. एक कहावत है कि सुगंध असली से ज्यादा मीठी होती है. यानी अगर हमने किसी को कर्ज दिया है तो उस मूलधन की चिंता कम है लेकिन ब्याज के पैसे की चिंता बहुत ज्यादा है. दादा और पोते, पोती के बीच ऐसा प्यार है. उदित नारायण भी अपनी पोती तविशा से इतना प्यार करते हैं कि वह उनके बिना एक पल भी नहीं रह सकते.

अपनी पोती तविशा के साथ अपनी खुशी साझा करते हुए उदित नारायण कहते हैं, 'वह मेरी जिंदगी है. इतने सालों के बाद भगवान ने हमें एक तोहफा दिया है और वह हमारे जीवन में अपार खुशियां लेकर आई है. मेरा पूरा दिन उसके साथ ही बीतता है. कभी-कभी वह कोई धुन गुनगुनाती है और जोर से किक मारती है. जब मैं उसे गुनगुनाते हुए सुनता हूं, तो मुझे बहुत आश्चर्य होता है. मुझे यकीन है कि वह भी एक दिन गायिका बनेगी. उदित नारायण जब भी किसी स्टूडियो में अपने गाने रिकॉर्ड करने जाते हैं तो उनका मन नहीं लगता. उदित नारायण कहते हैं, कई बार जब मैं स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड कर रहा होता हूं तो गाना रिकॉर्ड करना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन जैसे ही रिकॉर्डिंग खत्म हो जाती है. मैं सीधे आदित्य के घर जाता हूं और तविशा के साथ खेलता हूं. बता दें कि आदित्य नारायण अपने पिता के सामने फ्लैट में रहते है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.