Hindi English
Login

Tunisia: डिबेट के दौरान महिला सांसद को MP ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

ट्यूनीशिया की संसद में हिंसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बहस के दौरान एक महिला सांसद को सांसद सहाबी सामरा ने कई थप्पड़ जड़े.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 05 July 2021

ट्यूनीशिया की संसद में हिंसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बहस के दौरान एक महिला सांसद को सांसद सहाबी सामरा ने कई थप्पड़ जड़े. समारा एक स्वतंत्र सांसद हैं. वहीं ये वीडियो 1 जुलाई का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद साहब सामरा की बहस के दौरान अबीर की मौसी नाम की महिला सांसद से तीखी नोकझोंक शुरू हो जाती है. फिर अचानक अपनी सीट से उठकर वह जल्दी से महिला सांसद की सीट पर पहुंच जाते हैं और उन्हें थप्पड़ मारने लगते हैं. आनन-फानन में बाकी सांसदों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला.


जानिए क्यों हुआ हमला

बताया जा रहा है कि अबीर मौसी संसद में बहस के दौरान ट्यूनीशिया सरकार और कतर फंड फॉर डेवलपमेंट के बीच हुए समझौते का विरोध कर रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई.

महिला सांसद ने फेसबुक लाइव कर बताई अपनी आपबीती

अबीर ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर फेसबुक लाइव भी किया था. उन्होंने फेसबुक वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा- 'यह उनका असली चेहरा हैमहिलाओं का अपमान. नियमों का उल्लंघन. 'अबीर फ्री डिस्टॉर्शन पार्टी के नेता हैं. साल 2019 में ट्यूनीशिया में हुए आम चुनाव में उनकी पार्टी ने 17 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.