Story Content
आगरा के पिनहाट थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां के ग्राम गढ़ का पुरा में शुक्रवार को दो मासूम बच्चियां 100 फीट गहरे कुएं में गिर गईं. काफी देर बाद ग्रामीणों को इस बात का पता चला, तब तक एक बच्ची की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरी की हालत नाजुक थी. उसे इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार पिनाहाट प्रखंड के गढ़ का पुरा गांव में खेलते समय दो बच्चियां कुएं में गिर गईं. इसकी जानकारी परिजनों को दोपहर दो बजे हुई. इस पर बच्चियों की तलाश शुरू कर दी गई.
ग्रामीणों ने फौरन बच्चियों के परिजनों को सूचना दी और रेस्क्यू शुरू किया. ग्रामीण रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों को बाहर निकाला गया. इसमें एक बच्ची की चार साल की जानू तोमर बेटी धीरेंद्र की मौत हो गई है. एक और लड़की शिवानी (चार साल की) घायल है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.