Hindi English
Login

एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा.. तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मासूम बच्ची समेत 4 की मौत

ग्रेटर नोएडा के एडीसीबी अशोक कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, सुबह सूचना मिली की नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 06 May 2023

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया है. दरअसल आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार सेक्टर 160 के पास अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित कार पहले डिवाइडर से फिर पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

 आगरा से शादी में सम्मिलित होकर आ रहा था परिवार 

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. कार की स्थिति को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भयानक थी. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग आगरा से शादी में सम्मिलित होकर वापस आ रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मासूम बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई. 

दिल्ली के रहने वाले है मृतक 

ग्रेटर नोएडा के एडीसीबी अशोक कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, सुबह सूचना मिली की नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. यह सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. 

5 बजे सुबह हुआ हादसा 

वहीं नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी कार्तिक गुप्ता अपनी पत्नी शिवानी, साली शीतल शर्मा और सुमन गुप्ता और कार्तिक के 3 माह के बेटे के साथ आगरा में एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद दिल्ली वापस लौट रहे थे सुबह 5 बजे सेक्टर 160 के पास यह हादसा हो गया.  

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.