Story Content
एक हादसे ने शादी की खुशियों में जहर घोल दिया. बिहार के छपरा में तेज रफ्तार ट्रक ने शादी से जुड़ी रस्म कर रहीं महिलाओं को रौंद दिया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं.
यह भी पढ़ें:आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने आपके शहर में क्या है भाव ?
सड़क दुर्घटना में मृतक महिलाओं
आपको बता दें कि, सड़क दुर्घटना में मृतक महिलाओं की पहचान दुमदुमा गांव के रहने वाले भोला मियां की पत्नी नजमा बीबी, रोजादिन मियां की पत्नी सैरूल बीबी, बनियापुर थाना इलाके के हरपुर कराह गांव के रहने वाले नाजिम मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैशा बेगम के रूप में हुई है. वहीं घायलों में लुकमान मियां की पत्नी खैरा बीबी, इस्लाम मियां की पत्नी मनाजा खातुन, लियाकत हुसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहां खातुन, हसमुद्दीन उर्फ भोला मियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:भगवान शिव को नोटिस जारी, कोर्ट में होगी पेशी
घायलों की पहचान
मिली जानकारी के अनुसार, घायलों के परिजनों का कहना है की गांव के लुकमान हुसैन के बेटे की बारात पचरौड़ के टीकमगढ़ गई थी वहीं घर की महिलाएं डोमकच कर रही थीं. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक जो सिवान की तरफ से मशरक आ रहा था महिलाओं को चपेट में ले लिया. सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. इसमें घटनास्थल पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत बैठा, बीडीओ मो आसिफ ने किसी तरह से स्थिति को संभाला. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.