Hindi English
Login

Koyala Taskaree: ममता बनर्जी के भतीजे को ED ने तीसरी बार भेजा नोटिस

कोयला तस्करी मामलें में TMC के महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बैनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फ़िर से नोटिस भेजा है. अभिषेक बैनर्जी को 21 सितंबर को कार्यालय में पेश होने को कहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 11 September 2021

कोयला तस्करी मामलें में TMC के महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बैनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फ़िर से नोटिस भेजा है. अभिषेक बैनर्जी को 21 सितंबर को कार्यालय में पेश होने को कहा है.आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से अभिषेक बैनर्जी को ये तीसरी बार नोटिस मिल चुका है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाला मामले में टीएमसी सांसद अभिषेक को पकड़ा है. 

अभिषेक बैनर्जी के साथ-साथ उनके करीबी लीप्स एंड बाउंस के सीईओ संजय बसु को भी परिवर्तन निदेशालय वाले ने नोटिस भेजा है और 15 दिसम्बर तक पेश होने का आदेश दिया है.इसी तरह से और भी कई अन्य लोगो को अलग अलग समय पर प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेज कर आने को कहा है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.