Story Content
अफगानिस्तान के हाथ में तालिबान के आने के साथ ही यहां के लोगों के दिलों में जो खौफ बैठा है उसकी एक झलक राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर साफ देखी जा सकती है. लोग जान जोखिम में डालकर देश छोड़ रहे हैं. इसी तरह की घटना सोमवार को काबुल हवाईअड्डे पर हुई जहां विमान में सवार तीन अफगान नागरिकों की उड़ान के दौरान विमान से गिरने के बाद जबरन मौत हो गई.
इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन लोग उड़ते हुए विमान से गिरते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि जो तीन लोग गिरे वे वे हैं जो काबुल एयरपोर्ट पर इस विमान के किसी बाहरी हिस्से में छिपकर देश छोड़ना चाहते थे. माना जा रहा है कि विमान के उड़ान भरने के बाद शायद वह ज्यादा समय तक अपना संतुलन नहीं बना पाए और इस वजह से गिर गए हों.
हवा से गिरते लोग!
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) August 16, 2021
इस वीडियो के बारे में जा रहा है कि जो विमान से गिरता दिखाई पड़ रहा है दरअसल वे 3 लोग हैं जो काबुल एयरपोर्ट से विमान के बाहरी किसी हिस्से में छुप कर देश से निकलना चाह रहे थे। लेकिन विमान के उड़ान भरते ही नीचे गिर पड़े। जान चली गई। दुःखद
Video Courtesy : Unknown pic.twitter.com/0n1ra1AsyZ
आपको बता दें कि अफगानिस्तान इस समय सत्ता परिवर्तन के संकट का सामना कर रहा है. तालिबान ने यहां की बागडोर अपने हाथ में ले ली है और पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए हैं. इससे पहले रविवार को तालिबान के राजधानी काबुल में घुसने के बाद हालात बिगड़ने लगे थे. तालिबान के डर से लोगों को देश छोड़ने की जल्दी थी और इस वजह से राजधानी काबुल की सड़कों पर जाम लगा दिया गया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.