Hindi English
Login

गुरु पूर्णिमा पर पीएम मोदी का सम्बोधन : आषाढ़ माह की पूर्णिमा का विशेष महत्व

भारत में गुरु पूर्णिमा इस बार 24 जुलाई को यानि आज है. भारत में आषाढ़ मास की पूर्णिमा का एक विशेष महत्व होता है. ऐसे तो भारत में कई पूर्णिमा मनाई जाती है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 24 July 2021

भारत में गुरु पूर्णिमा इस बार 24 जुलाई को यानि आज है. भारत में आषाढ़ मास की पूर्णिमा का एक विशेष महत्व होता है. ऐसे तो भारत में कई  पूर्णिमा मनाई जाती है.अगर ये कहे की भारत में हर महीना त्यौहारों से भरा होता है तो ये गलत नहीं होगा पर सभी फेस्टिवल्स में गुरु का पूर्णिमा का अहम महत्त्व है.  गुरुपूर्णिमा में गोबर्धन पर्वत में लाखो लोग परिक्रमा करते है.भारत देश में आज ही के दिन भगवन बुद्ध ने बुद्धत्व की प्राप्ति के बाद अपना सबसे पहला ज्ञान इस संसार को दिया था.

गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को सम्बोधित किया।  आज के इस विशेष मौके पर मोदी जी ने देशवाशियो को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें देते हुए  कहा कि हमारे यहां कहा गया है कि जहां ज्ञान है, वहीं पूर्णता है.कोविद के हालातो को ध्यान में रखते हुए पीएम ने वर्चुअल माध्यम से अपना मैसेज लोगो तक पहुंचाया और ट्वीट के जरिये भी लोगों सन्देश दिया।


पीएम ने अपने सम्बोधन में लोगों से कहा की बुद्ध भगवन के बताये मार्ग पर चलकर हर चुनौती से लड़ना संभव है 

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कोरोना महामारी का जिक्र भी किया उन्होंने कहा कि बुद्ध मार्ग ही एक मात्र ऐसा रास्ता है जिस पर चलकर बड़ी से बड़ी कठनाइयो का समाधान हो सकता है और भारत ने कोरोना काल में ये करके दिखया है उन्होंने कहा आज कोविड  के समय के इंसानो पर वैसा ही संकट है  जब भगवान बुद्ध हमारे लिए और भी प्रासंगिक हो जाते हैं

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.