Story Content
एक आदमी ने अपनी बीवी को रास्ते से हटाने के लिए खतरनाक साजिश को अंजाम दिया है. दरअसल वो आदमी अपनी प्रेमिका के साथ शिफ्ट होना चाहता था. अब ऐसे में उसने पत्नी को मारने के लिए 10 लाख रुपये में चार शूटर्स हायर किए. शूटर्स ने उसकी बीवी को गोली भी मारी लेकिन वो बच गई.
यह भी पढ़ें : पुरानी शराब नीति पर लौटी दिल्ली; निजी और सरकारी ऑपरेटरों को अनुमति दी जाएगी
आपको बता दें, ये मामला इंडोनेशिया का है. जहां एक आदमी ने प्रेमिका के लिए अपनी बीवी को जान से मारने की योजना बनाई. वो आदमी एक सैनिक था. उसने 10 लाख रुपये में चार शूटर्स को अपनी बीवी की सुपारी दे दी थी. सुपारी के लिए पैसे उसने बहाने से अपनी ही सास से लिए थे.
'द मिरर' के अनुसार, शख्स ने शूटर्स से वादा किया था कि अगर हमले में बीवी बच भी गई तब भी वो उन्हें आधी रकम देगा. यानी हर हाल में वो अपनी बीवी पर अटैक करवाना चाहता था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.