Story Content
केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी की मांग को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं। वही किसानों ने आज दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया हैं हालांकि किसानों ने दिल्ली-एनसीआर को इससे बाहर रखा है लेकिन फिर भी दिल्ली पुलिस अलर्ट है क्योंकि 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा को लेकर पुलिस इस बार कोई भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के स्पेशल इंतजाम किए हैं।
दिल्ली नाकों पर 40,000 जवान तैनात
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के नाकों पर करीब 40,000 सुरक्षा बल तैनात किए हैं। इसके साथ ही अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल भी शामिल हैं। यही नहीं दिल्ली में कम से कम 12 मेट्रो स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है।
पूर्व बीजेपी विधायक ने की आमजन से चक्का जाम को सफल बनाने की अपील
हरियाणा में बीजेपी छोड़ने वाले फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने 6 फरवरी यानि आज के दिन महा चक्का जाम को लेकर आम जनता से की चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की है जिसमें उन्होंने वीडियो के माध्यम से बयान जारी कर महाचक्का जाम को सफल बनाने के लिए जन जन से सहयोग मांगा है। इसके साथ ही पूर्व विधायक बलवान सिंह ने कहा कि चक्का जाम सफल होगा तो केंद्र सरकार कृषि कानून वापस लेने के लिए मजबूर होगी।
टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा
चक्का जाम के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जिसको लेकर दिल्ली के अंदर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही नई दिल्ली के डीसीपी ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को पत्र लिखकर राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय समेत इलाके के 12 मेट्रो स्टेशन शॉर्ट नोटिस पर बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.