Story Content
आगरा में उस वक्त खलबली सी मच गई जब ताजमहल के बिल्कुल पास से ही एक विमान ने तेज रफ्तार से उड़ान भरी. सीआईएसफ के सैनिकों और वहाँ घूमने आये देशी-विदेशी पर्यटकों ने जब आगरा में ताजमहल के बिल्कुल पास से विमान को उड़ते देखा तो सभी लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों के बताये अनुसार विमान ताजमहल की एक मीनार के बगल से होते हुए पास के एक शमशान घाट की ओर मुड़ा और उड़ गया. इस विषय पर सीआईएसएफ के संरक्षण मामलों के मुख्याधिकारी प्रिंस वाजपेई ने बताया कि 'यह मामला अभी हमारे संज्ञान में आया नही है. और अगर इस मामले में थोड़ी सी सच्चाई है तो हम इसकी व्यापक जांच करवाएंगे.'
विश्व के सात अजूबों में से एक, ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की कंपनी के कमांडेंट राहुल यादव ने बताया कि इस मसले पर अब तक हम सब को कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त हुई है. लेकिन यहाँ आये पर्यटकों में जिस तरह की खलबली मची है, उसके बाद हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाये जा रहे हैं. चूंकि, ताजमहल के ऊपर और ताजमहल के आसपास के क्षेत्रों को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है और यहां ड्रोन को भी उड़ाना मना है. ऐसे में इस तरह से ताजमहल के आस-पास से विमान के गुजरने पर हमारी सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.