Story Content
आज शाम अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ जिससे पटाखा फैक्टरी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और फैक्ट्री में काम रहे 10 से 15 लोग मलबे के नीचे दब गए. 4 की मौके पर ही मौत हो गई. मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा.
विस्फोट के आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े ओर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. इसी बीच पुलिस व प्रशासन को इस हादसे की सूचना दी गई. आनन फानन में एसडीएम कैराना भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विस्फोट में झुलसे लोगो को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से हॉस्पिटल में भर्ती कराया कई लोगों की हालत चिंताजनक है, उन्हें हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है.
हालांकि अभी तक फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारणों की जानकारी नही मिल पाई है. प्रशासन लगातार मलबे में रेस्क्यू कर रहा है. आशंका है कि और भी कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
जिनकी तलाश की जा रही है. फैक्टरी का संचालन राशिद नामक युवक द्वारा किया जा रहा था. फिलहाल प्रशासन हर पहलू से जांच कर रहा है और इस विस्फोट के पीछे के कारणों का पता करने का प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.