Story Content
दिल्ली में बीते दिनों भीषण गर्मी की वजह से लोगों की हालत खराब हो रही थी। मानसून आ चुका है ऐसे में गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन जल भराव के कारण कई तरह की समस्याएं हो रही है। होने वाली भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अफरा-तफरी मच गई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून दिल्ली में पहुंच गया है।
बादलों ने दिल्ली को घेरा
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह से होने वाली बारिश की वजह से जगह-जगह पर जल भराव हो गया है। बारिश होने की वजह से ट्रैफिक जाम जैसी समस्या हो रही है। मानसून विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक हल्की और मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।
दिल्ली में आई तेज रफ्तार बारिश
बता दें कि, दिल्ली में 24 घंटे में 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा लंबे समय तक बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में बारिश से जुड़ी घटना में कई लोगों की जान भी चली गई है।
इन जगहों पर बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्वारका, पालम, वसंत विहार, वसंत कुंज, गुड़गांव, फरीदाबाद, मानेसर सहित दिल्ली एनसीआर में दस्तक दे चुका है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि बरसात की वजह से कई घटनाएं सामने आ रही है, जिसमें बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से लोगों की जान चली गई।
Comments
Add a Comment:
No comments available.