Hindi English
Login

असम में फिर हुई हिंसक झड़प, लड़ाई में 2 लोगों की हुई मौत

असम में एक बार फिर से बड़ा बवाल हुआ है. इस बार दरांग जिले के ढोलपुर गोरुखुटी गांव में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 23 September 2021

असम में एक बार फिर से बड़ा बवाल हुआ है. इस बार दरांग जिले के ढोलपुर गोरुखुटी गांव में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में 2 लोगों को मारे जाने की खबर है. सामने आ रही है 9 पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं इस झड़प के वीडियो सामने आए हैं. इसमें भारी संख्या में पुलिसवाले भी मौजूद दिख रहे हैं.


आपको बता दें घटनास्‍थल के वीडियो में एक व्‍यक्ति को आक्रामक मुद्रा में स्टिक लेकर पुलिसकर्मियों की ओर से बढ़ते देखा जा सकता था जिसकी बाद में पुलिसवाले निर्ममता से पिटाई करते दीख रहे हैं स्थानीय लोगों ने बेदखली अभियान का विरोध किया और पथराव भी शुरू कर दिया है.


एसपी सुशांत बिस्वा सरमा ने कहा, "हमारे 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए. 2 नागरिक भी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब चीजें सामान्य हैं.गौरतलब है कि कुछ समय पहले असम कैबिनेट ने भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों से वसूलने और इसे राज्य कृषि परियोजना में बदलने का निर्णय लिया था.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.