Story Content
पूरी दुनिया ने कोरोना वायरस के फैली तबाही को बखूबी देख लिया है जिसका कहर अब तक जारी है और फिल्हाल इसके पूरे खत्म होने की पुख्ता खबरें किसी को भी नहीं है. दूसरी तरफ कोरोना के बाद लगभग हर महिने एक नये वायरस का आगमन होता ही रहा है. अब इस लिस्ट में एक नये वायरस का नाम और जुड़ गया है. ब्रिटेन में पकड़े गए इस वायरस का नाम है लासा.
यह भी पढ़ें: जानिए शिव के बारे में, हर हर महादेव
हाल ही में ब्रिटेन की एक मेडिकल यूनिट ने इस नये वायरस की खोज इसके पहले संक्रमित व्यक्ति में की है. कहा जा रहा है कि अब तक यह वायरस सिर्फ अफ्रीकी देशों में ही पहुँच पाया है. लेकिन ब्रिटेन में पकड़ा गया यह वायरस अब विशेषज्ञों की चिंता का विषय बन चुका है. बताया जा रहा है इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति का कोई इलाज ही नहीं है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया ने बनाया दिहाड़ी मज़दूर को मॉडलिंग स्टार
बताते चलें इस वायरस की पहली पुष्टि 1969 में अफ्रिका के देश नाइजीरिया के लासा में हुई थी. इसके बारे में उस वक्त के लोग कुछ समझ पाते, वहाँ दो नर्सों की मौत हो गयी थी. यह चूहों के द्वारा इंसानी शरीर में प्रवेश लेता है. सियरा लियोन, नाइजीरिया, गिनी, लाइबेरिया इत्यादि अफ्रीकी देशों में इस बीमारी को महामारी की लिस्ट में रखा जाता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.