Story Content
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार शाम ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया. अब अलग-अलग पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं किसने क्या कहा, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार 27 जून 2022 को ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ इकाई ने धारा 153ए और 295ए के तहत गिरफ्तार किया है.
Also Read: G7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी, बोले दौरे के लिए उत्साहित
मोहम्मद जुबैर पर सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत कई अन्य नेताओं ने मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा की है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'भाजपा की नफरत, कट्टरता और उनके झूठ को उजागर करने वाला हर शख्स उनके लिए खतरा है. सच की आवाज उठाने वाले एक शख्स की गिरफ्तारी हुई तो हजारों सामने आएंगे. अत्याचार पर सत्य की हमेशा विजय होती है.
A picture (in tweet) shown where signboard of hotel ‘हनीमून होटल ’ changed to ‘हनुमान होटल ’. Hanuman Bhakt @ balajikijaiin tweeted, “Linking our God Haunman ji with honeymoon is a direct insult of Hindus because he is brahmchari. Kindly take action against this guy”:Delhi Police
— ANI (@ANI) June 27, 2022
Comments
Add a Comment:
No comments available.