Hindi English
Login

यूपीटीईटी परीक्षाओं के परिणामों की तारीख हुई घोषित

UPTET 2021 की परीक्षा के रिज़ल्ट बहुत शीघ्र ही घोषित होने वाले हैं. संभवतः परिणाम 25 फरवरी तक घोषित किये जा सकते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 22 February 2022

UPTET 2021 की परीक्षा के रिज़ल्ट बहुत शीघ्र ही घोषित होने वाले हैं. संभवतः परिणाम 25 फरवरी तक घोषित किये जा सकते हैं. इससे पूर्व 23 फरवरी के दिन Answer Key के भी घोषित होने की संभावना है. इन सब के बीच इस परीक्षा में बैठने वालों को अपने अंक,  पात्रता प्रमाण पत्र और जॉब पाने के प्रोसेज़ आदि के विषय में जानकारी पाने की उत्सुकता रहती है.अपने अंक का गणना करने के लिये सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट updeled.gov.in. पर जा कर देखा जा सकता है. उत्तर पुस्तिका को देखकर अपने अंकों की गणना की जा सकती है. यूपीटीआई में हर प्रश्न के सही होने का मतलब है एक अंक. साथ ही इस परीक्षा में कोई भी नकारात्मक मार्किंग नहीं है. ऐसे में उत्तर पुस्तिका द्वारा परीक्षार्थी अपने अंकों की गणना की जा सकती है. जिसके बाद वह यह अंदाजा लगा पायेंगे कि वह क्वॉलिफाई कर पाएंगे या नहीं. क्वॉलिफाई करने के लिए ये है नियम -

also read:फिर से बिगड़ सकता है उत्तर भारत के मौसम का हाल


-परीक्षा में सफलता पाने के लिए सामान्य वर्ग के परीक्षार्थी को न्यूनतम साठ प्रतिशत अंक पाना आवश्यक है. इन सब के अलावा किसी अन्य वर्ग को कम से कम 55 प्रतिशत अंकों का पाना आवश्यक होगा.

- सफल हुए परीक्षार्थी को UPTET पात्रता का सर्टिफ़िकेट मिलेगा जो पूरे उम्र भर के लिए वैध होगा.

- पात्रता पाने वाले परीक्षार्थियों को संबंद्ध विद्यालयों में नौकरी की भर्ती की जाएगी.

-जो सफल परीक्षार्थी अपना अंक पत्र सुधारना चाहेंगे, वह फिरसे परीक्षा देकर अच्छे अंक पा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.