Hindi English
Login

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का प्रयागराज दौरा आज, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानि शनिवार को यूपी के प्रयागराज का दौरा कर रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 11 September 2021

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानि शनिवार को यूपी के प्रयागराज  का दौरा कर रहे हैं. राष्ट्रपति इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होगें. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का प्रयागराज में करीबन छह घंटे तक रहने का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई एनवी रमना भी उपस्थित रहेंगे. राष्ट्रपति अपने विशेष विमान से 10.30 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे. जिसके बाद राष्ट्रपति वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे.


आपको बता दें पोलो ग्राउंड से सड़क मार्ग द्वारा राष्ट्रपति पहले सर्किट हाउस जाएंगे. वहां कुछ देर रुकने के बाद वह सीधे हाईकोर्ट पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के साथ इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण और केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजजू भी उपस्थित होंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी शिरकत करेंगे.


राष्ट्रपति कोविंद राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए मल्टीलेवल पार्किंग और एडवोकेट चैंबर, लाइब्रेरी और ऑडीटोरियम की आधारशिला रखेंगे. इसमें अधिवक्ताओं के लिए लगभग 2600 चैंबर बनेंगे. जिसके लिए राज्य सरकार ने 600 करोड़ की धनराशि भी रिलीज भी की है. राष्ट्रपति हाईकोर्ट बार एशोसिएसन के लाइब्रेरी हाल भी जायेंगे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.