Hindi English
Login

सागर मर्डर: दिल्ली पुलिस ने 11वां आरोपी जूडो कोच सुभाष को किया गिरफ्तार

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में मारपीट के बाद हुई सागर धनखड़ की मौत के मामले में पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 16 June 2021

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं सागर हत्या के आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुनील ने 4-5 मई की रात छात्रसाल स्टेडियम में सागर और उनके साथी सोनू मलिक उर्फ सोनू महाल के साथ भी सागर के साथ मारपीट की थी, और इसकी पूरी सूचना सोनू महाल ने खुद दी, कि किस तरीके से उनके साथी सागर के साथ मारपीट की गई. और अब इस केस में एक नया खुलासा हुआ है.

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में मारपीट के बाद हुई सागर धनखड़ की मौत के मामले में पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है. दिल्ली पुलिस ने सागर हत्याकांड में 11वां आरोपी सुभाष, जोकि एक जूडो कोच है उन्हे गिरफ्तार किया है.

उन्होंने एएनआई के नवीनतम ट्वीट में कहा, 'दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या के मामले में जूडो कोच सुभाष को गिरफ्तार किया है। दिल्ली की एक अदालत द्वारा 25 जून तक उनकी रिमांड बढ़ाने के बाद पहलवान सुशील कुमार पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं।'

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.