Hindi English
Login

भारत में बेकाबू हो रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, दिल्ली में हर 100 में 28 मरीज संक्रमित

कोविड पॉजिटिव रेट की बात की जाए तो देश में डेली पॉजिटिविटी दर-5.01 फीसदी, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर- 4.29 फीसदी, एक्टिव केस- 0.11 फीसदी, रिकवरी दर- 98.70 फीसदी है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 14 April 2023

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. मामलों में सक्रिय मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसके आंकडों को देखते हुए लोगों एक फिर से डर सताने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते  24 घंटे में कोविड के कुल 11109 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीते दिन कि मुकाबते 236 केस ज्यादा है. इसी के साथ ही देश में कुल एक्टीव  कोविड मरीजों की संख्या 50 के पास हो गई है. गुरुवार को कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 44,998 थी, जबकि अब ये 49,622 हो गई है.

क्या है पॉजिटिव रेट 

वहीं कोविड पॉजिटिव रेट की बात की जाए तो देश में डेली पॉजिटिविटी दर-5.01 फीसदी, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर- 4.29 फीसदी, एक्टिव केस- 0.11 फीसदी, रिकवरी दर- 98.70 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड से 29 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 31 हजार 64 हो गया है. 

दिल्ली का बुरा हाल

दिल्ली में कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में  बीते 24 घंटे में 1527 नए केस सामने आए हैं. अब दिल्ली में पॉजिटिव रेट भी 27.77% हो गया है. यानी दिल्ली में हर 100 में से 28 मरीज पॉजिटिप पाए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2 लोगों के मौत की भी सूचना है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 909 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव केस बढ़कर  3962 हो गए हैं.

इसके साथ ही  राजस्थान में तीन, पंजाब, छत्तीसगढ़ में दो- दो  जबकि  मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, माचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड और यूपी में एक-एक मरीज की मौत हुई है

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.