Story Content
Ayushman Bharat Yojana: उत्तर प्रदेश में आयुष्मान योजना के करीब छह करोड़ सदस्य हैं, जिनको 5 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फ्री में मिलता है. वहीं, अब इलाज के कुल पैकेज में सभी तरह की रेडियोलॉजिकल जांचों का शुल्क भी जोड़ा जाएगा. इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. सरकार अब आयुष्मान योजना में जाँच के लिए बड़ा रही है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए 1 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया
जिसमें एमआरआई और पीएटी स्कैन समेत कई महंगे टेस्ट भी फ्री होंगे. इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी. आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा.क्युकी अब टेस्टिंग के लिए बजट में बदलाव किया जा रहा है. एक साल में रेडियोलॉजी टेस्ट पर 5000 रुपये की सीमा थी. ऐसे में मरीजों को एमआरआई, पेट स्कैन जैसे महंगे टेस्ट नहीं मिल पा रहे थे. आयुष्मान के मरीज अपने पैसे खर्च कर टेस्ट कराने को मजबूर हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने राज्यों को प्रस्ताव भेजा है. शर्त रखी गई है कि योजना का 40 प्रतिशत राज्य सरकार को वहन करना होगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.