Story Content
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूनिटेक के पूर्व मालिक संजय चंद्रा की पत्नी प्रीति चंद्रा को मनी लांड्रिंग के कथित मामले में गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी इस मामले में संजय चंद्रा के पिता रमेश चंद्रा को भी अरेस्ट किया गया है.
राजेश मलिक नाम के एक शख्स की भी गिरफ्तारी की गई है. गौरतलब है कि रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड के संस्थापक रमेश चंद्रा और उनके दो बेटों संजय और अजय चंद्रा के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी का केस दर्ज है.
इन तीनों पर केनरा बैंक से 198 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. बैंक ने पिछले माह दायर अपनी शिकायत में कहा था कि यूनिटेक 1971 से ही उसकी ग्राहक है और इस दौरान कई बार उसने कर्ज लिया है, लेकिन हाल ही में उसने कई बार समय पर कर्ज नहीं चुकाकर डिफॉल्ट किया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.