Story Content
लालू यादव के परिवार में विवाद काफी दिनों से चल रहा है. दोनों भाई तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव आपस में ही भिड़े हुए हैं.
दो सीटों के लिए उपचुनाव होने वाला है और इसके लिए चुनाव प्रचारक के नाम घोषित हो चुके है जिसमें तेज प्रताप यादव के नाम को सूची से हटा दिया है. अब तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया हैं.
इसके बाद जय प्रकाश नारायण जयंती के शुभ अवसर पर तेज प्रताप यादव ने एक पद यात्रा निकाला,जिसमें उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा किसीसे कोई विवाद नहीं है. परिवार अलग जगह है और राजनीतिक लड़ाई अपनी जगह . इसके बाद उन्होने कहा कि आरजेडी से मुझे कोई नहीं निकाल सकता. इतना हिम्मत किसी में नहीं है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले 20 तारीख को लालू प्रसाद यादव 3 साल बाद पटना वापस आ रहे है, जिसकी तैयारी जोर-शोर से पार्टी में चल रही है. लेकिन इस वक़्त सबसे बड़ी चिंता का विषय दोनो भाई के बीच आपसी जंग की ही है, जिसमें बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने तो अलग तरह की रफ़्तार पकड़ ली हैं,जोकि तेजस्वी यादव के लिए एक परेशानी की वजह है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.