Hindi English
Login

हैवान बना बाप, 2 बेटी के बाद हुई तीसरी बेटी तो गाला दबा कर मारा डाला

पश्चिम बंगाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहां एक पिता ने अपनी नवजात बच्ची की हत्या कर दी. ये मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बदुरिया का है जहा ये घटना बुधवार की सुबह हुई जिसने सबको हिला के रखा दिया.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 23 June 2022

पश्चिम बंगाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहां एक पिता ने अपनी नवजात बच्ची की हत्या कर दी. ये मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बदुरिया का है जहा ये घटना बुधवार की सुबह हुई जिसने सबको हिला के रखा दिया. इस पूरी घटना के पीछे का कारण यह था कि लगातार तीसरी संतान भी लड़की हुई थी और बच्ची का रंग भी सांवला था. अपराधी रोहुल अमीन इस्लाम को पुलिस के हवाले करने से पहले स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस्लाम फिलहाल पुलिस हिरासत में है. जबकि नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुईं रिया, एनसीबी ने जुटाए सबूत

जब स्थानीय लोगों से पुलिस ने पूछा तब लोगो ने को सूचना दी कि बच्ची की मां रेहाना बेगम को उसके बेरहम पति ने दो बच्चियों को जन्म देने के बाद काफी देर तक मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था. इस बीच जब रेहाना तीसरी बार माँ बानी तो इस उम्मीद म तीसरी बच्चा होने दिया की लड़का होगा.  रेहाना ने पुलिस को बताया कि सोमवार की देर शाम से तीसरी बच्ची को जन्म देने के बाद से वह तनाव में थी. वह जन्म से ही नवजात को कड़ी निगरानी में रख रही थी. हालांकि बुधवार सुबह जब वह वॉशरूम गई तो उसके पति ने नवजात की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.