Hindi English
Login

मध्य प्रदेश में कपड़ा मिल में लगी आग, झुलसे कई मजदूर

पुलिस ने बताया कि इस अग्निकांड में कुछ मजदूरों के झुलसने की खबर है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया गया है कि आग लगने के दौरान मिल में बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 20 December 2022

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की बसाड़ स्थित बीटी टेक्सटाइल मिल में मंगलवार  की  देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद हडकंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. देखते-देखते आग ने पूरी मिल को अपने आगोश में ले लिया जिससे लगभग पूरी मिल जलकर खाक हो गई. सूचना मिलने के बाद रात में ही नगर निगम के पांच दमकल आग पर काबू पाने पहुंच गए थे इसके अलावा शाहपुर और नेपानगर से भी दमकल बुलाए गए थे. रात भर चली मशक्कत के बाद मंगलवार तड़के 5 बजे के आसपास आग पर काबू पाया जा सका. 

पुलिस का बयान 

पुलिस ने बताया कि इस अग्निकांड में कुछ मजदूरों के झुलसने की खबर है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया गया है कि आग लगने के दौरान मिल में बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे. मजदूरों की अब गिनती कर पता लगाया जा रहा है. कि कोई मजदूर अंदर तो नहीं फंसा है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

प्रत्यक्षदर्शी मजदूर का बयान 

प्रत्यक्षदर्शी मजदूर ने बताया की आगे कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन फैक्ट्री में आग देख कर काम कर रहे हम लोग बाहर की तरफ भागे.उसने आगे बताया कि मिल में कपड़ा अधिक होने की वजह से धुंआ भी काफी निकल रहा था. अभी तक फैक्ट्री में कितने का नुकसान  हुआ है इसका आकलन नहीं हो पाया है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.