Story Content
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपनी जिंदगी में काफी आर्थिक संकट देखा है. इन दोनों खिलाड़ियों ने बल्ला उधार लेकर क्रिकेट खेला. साथ ही दोनों भाई अपना पेट भरने के लिए मैगी खाते थे. लेकिन आज हार्दिक और कुणाल काफी सफल क्रिकेटर हैं. टीम इंडिया में एंट्री और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से दोनों खिलाड़ी फ्लोर से फ्लोर पर पहुंच गए हैं. अब खबर है कि क्रुणाल और हार्दिक पांड्या ने मुंबई में एक आलीशान फ्लैट (पांड्या ब्रदर्स न्यू फ्लैट) खरीदा है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है. हार्दिक पांड्या के इस फ्लैट में 8 बेडरूम हैं और यह 3838 स्क्वायर फीट में बना है. पांड्या बंधुओं ने यह फ्लैट मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में खरीदा है। इसी सोसाइटी में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी भी रहते हैं.
डीएनए की खबर के मुताबिक हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के घर में जिम, गेमिंग जोन भी है. साथ ही इस आलीशान फ्लैट में एक निजी स्विमिंग पूल भी है. इतना ही नहीं, पांड्या बंधुओं के अपार्टमेंट में एक प्राइवेट थिएटर भी है. जल्द ही पांड्या भाई वडोदरा से मुंबई शिफ्ट हो सकते हैं. कभी 400-500 रुपये प्रति मैच कमाने वाले पांड्या ब्रदर्स आज भारत के टॉप ऑलराउंडरों में से एक हैं और यही वजह है कि उन पर पैसों की भारी बारिश हो रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.