अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के ऐलान के बाद भी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब तालिबानियों ने महिलाओं पर हमला बोला है. काबुल में पाकिस्तानी हस्तक्षेप का विरोध कर रही महिलाओं को तालिबान ने सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे. उसी समय कई तालिबानी लड़ाके आए और उन्हें कोड़ों से पीटना शुरू कर दिया. कई महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उनकी जमकर पिटाई कर दी. कुछ महिलाओं को भागने के लिए मजबूर किया गया. लेकिन तालिबान लड़ाकों के हाथ ढीले नहीं पड़े.
बंदूक दिखाने के बाद भी महिलाएं नहीं डरी
वहीं, महिलाओं का कहना है कि वे धरना जारी रखेंगी. वह इससे नहीं डरती. इससे पहले तालिबान लड़ाकों ने महिलाओं पर बंदूक तान दी थी. लेकिन बंदूक के आगे खड़ी महिला टस से मस नहीं हुई. उनकी ये फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि महिलाओं का विरोध पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा है क्योंकि उसके दखल की वजह से तालिबान को अफगानिस्तान में पकड़ लिया गया था और आगे भी वे अपनी मर्जी से ही सरकार में दखल दे रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.