Story Content
चीन के रहने वाले 31 साल के एक शख्स के साथ कुछ लोगों ने नौकरी के नाम पर कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप सहम जाएंगे. दरअसल इस शख्स का पिछले 6 महीने से किडनैपर लगातार खून निकाल रहे थे. लगातार खून निकलने की वजह से इस शख्स के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया जिसकी वजह से उसके अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ गई.
चीन के इस शख्स की पहचान उसके सरनेम 'ली' से हुई. मिली जानकारी के मुताबिक 'ली' के खून को निजी ग्राहकों को ऑनलाइन बेचा गया. पिछले साल जून में 'ली' को मानव तस्करी कर कंबोडिया लाया गया था. दरअसल, उसने चीन के गुआंग्जी इलाके में नौकरी का एक एड देखा था. 'ली' से कहा गया था कि उसे नाइट कल्ब में बाउंसर की नौकरी मिलेगी.
हर महीने निकाला 798ML खून
जो गैंग 'ली' को चीन से कंबोडिया लाया था उसने 'ली' को दूसरे गैंग को बेच दिया. फिर इस गैंग ने 'ली' को करीब 6 महीनों तक बंधक बना के रखा. हर महीने 'ली' का करीब 798ML खून निकाला जाता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सामान्य तौर पर 473 से 325 ML के बीच ही किसी शख्स का खून बल्ड डोनेशन के दौरान निकाला जाता है. अमेरिकन रेड क्रॉस सोसाइटी का कहना है कि लोगों को खून लगातार नहीं देना चाहिए, हर 56 दिन के बाद ही ब्लड डोनेट करना चाहिए. लेकिन 'ली' का खून किडनैपर लगातार निकालते गए.
12 फरवरी से अस्पताल में भर्ती
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने 'ली' किडनैपर के चंगुल से जान बचा कर भाग गए. हालांकि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और उनके हाथ पर सुइंयों के चोट के की निशान भी पाए गए हैं. 12 फरवरी से 'ली' अस्पताल में भर्ती है, जहां उनकी हालत में अभी कुछ खास सुधार नहीं है.
'ली' की कहानी 'ली' की जुबानी
'ली' ने जानकारी देते हुए बताया की उसे गुंगाग्जी में एक नौकरी के बारे में पता चला था, जिसमें नाइटकल्ब में बाउंसर की नौकरी करने का ऑफर था. लेकिन उसे वहां से मानव तस्करी कर कंबोडिया के तटीय शहर Sihanoukville लाया गया. जहां करीब 13 लाख रूपये में इस गैंग ने उसे दूसरे गैंग को बेच दिया. पिछले साल सितंबर से ली का किडनैपर लगातार खून निकालकर बेच रहे थे.
ये भी पढ़ें- Sana Khan बनीं Big Boss एक्स कंटेस्टेंट की Inspiration, जिंदगी भर पहनेंगी हिजाब, चकाचौंध की दुनिया से की तौबा
Comments
Add a Comment:
No comments available.