Hindi English
Login

सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर फिर हुई पत्थरबाजी

दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ राकेश ने कहा,

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 11 February 2023

देश भर में यात्रा को आसान और सफर को तेज गति देने के लिए पीएम मोदी लगातार वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरि झंडी दिखा रहे हैं. लेकिन आए दिन वंदेभारत ट्रेन एक्सप्रेस पर पथराव की घटना भी सामने आ रही हैं. हर सप्ताह किसी न किसी रुट से ट्रेन पर पथराव की सूचना मिल ही जाती है. ऐसा ही अब वंदेभारत ट्रेन  एक्सप्रेस पर पथराव की ताजा घटना सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली ट्रेन पर हुआ है. पथराव में ट्रेन के शीशे छतिग्रस्त होने की खबर है. रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना  तेलंगाना के उपनगर महबूबाबाद में शुक्रवार शाम को हुई .

पहले भी हुई थी पत्थरबाजी की घटनाएं 

दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ राकेश ने कहा, "हम इस संबंध में सभी कोणों से जांच कर रहे हैं. ट्रेन के विजाग पहुंचने के बाद रेल पुलिस अधिकारियों द्वारा ट्रेन और फलक की स्थिति का आकलन किया जाएगा." बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पिछले महीने वंदे भारत एक्सप्रेस के लॉन्च से पहले, अज्ञात लोगों ने विशाखापत्तनम में रेलवे यार्ड में ट्रेन के एक कोच पर पथराव किया था, जिससे एक शीशा टूट गया था.

15 जनवरी पीएम ने दिखाई थी हरि झंडी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी. अब तक पीएम 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा चुके हैं, जो कि देश के अलग-अलग रूटों पर चल रही हैं. बता दें कि केंद्र सरकार देश भर के तमाम रूटों पर वंदे भारत  एक्सप्रेस ट्रेन चलाकर यात्रियों के सफर को आसान बनाना चाहती है. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.