Story Content
हरियाणा में भाजपा नेताओ को मीटिंग में जाने से रोकने की कोशिश कर रहे किसानो पर शनिवार को लाठीचार्ज हुआ है. करनाल में घरौंडा के पास बसताड़ा टोल प्लाजा पर पुलिस ने जमकर किसानो पर लाठीचार्ज किया.
आपको बता दे यह इसलिए हुआ क्योकि किसानो ने भाजपा नेताओ को रोकने की योजना बनाते हुए टोल की दो-दो क्रॉसिंग छोड़कर बाकि को बंद कर दिया था. पुलिस ने किसानो को समझने की कोशिश करि लेकिन वे नहीं माने, इसके बाद हालत बिगड़ गए. लाठीचार्ज में कई किसानों के सिर फूटे और खून भी बहा. दूसरी तरफ कई किसान पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए खेतों में भाग गए.
उधर लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने सिरसा, हिसार, भिवानी, जींद, रोहतक, फतेहाबाद, अंबाला, करनाल, पानीपत और सोनीपत समेत प्रदेश के कई हाईवे और टोल पर जाम लगा दिया.
भाजपा संगठन की बैठक चल रही करनाल में
बता दें कि शनिवार को करनाल शहर में भाजपा की संगठनात्मक बैठक थी. इस कारण करनाल पुलिस और प्रशासन ने शहर में एंट्री के सभी प्वॉइंट बंद कर रखे हैं. इसलिए किसान मीटिंग और भाजपा नेताओं का विरोध करने के लिए शहर के अंदर नहीं घुस पाए. किसानों ने शहर में कूच करना चाहा, लेकिन पुलिस ने उन्हें घुसने ही नहीं दिया. इसके बाद किसानों ने नेताओं को वहीं टोल पर रोकने की तैयारी कर ली. इस दौरान किसानों को रोकते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.