Story Content
मिड डे मील बच्चों के लिए एक जरूरी मील के तौर पर देखा जाता है। लेकिन इससे जुड़े कई किस्से आए दिन सुनने को मिलत रहते हैं। इस बार मिड डे मील खिचड़ी के अंदर सांप मिला है। मरे हुए सांप के बारे में जानकारी तब मिली, जब ड़ेढ सौ से ज्यादा अधिक बच्चों ने खाना खा लिया। दरअसल जो मामला सामने आया है उसके मुताबिक अररिया जिले के जोगनी नगर परिषद के अमौना माध्यमिक स्कूल से जुड़ा मामला है। इसके चलते जल्दबाजी में 50 से ज्यादा बच्चों को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फारबिसगंज के जोगबनी में मौजूद उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल अमौना में जो बच्चों को मिल डे मील दिया गया उसमें मरे हुए सांप मिले हैं। इससे 50 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। खाने से बच्चों को उल्टियां भी हो गई। गांव के कई लोग लाठी-डंडे लेकर स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे हैं। स्कूल में इस वक्त काफी बवाल मचा हुआ है। इस मामले की जानकारी मिलते ही गार्जियन और बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंच गए हैं। स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही के आरोप तक लगे हैं। स्कूल टीचरों ने हंगामे के चलते खुद को ग्रिल में बंद कर लिया है। इसके बाद निराश लोगों ने ग्रिल तोड़ने की कोशिश की है।
बच्चे पूरी तरह से स्थिर
इस बारे में जैसे ही जानकारी पुलिस को मिली तो टीम अमौना माध्यमिक विद्यालय पहुंची। फिर फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला और डीएसपी खुशरू सिराज भी स्कूल पहुंचे। किसी तरह भीड़ को स्कूल कैंपस के बार किया गया। फिलहाल बच्चे पूरी तरह से स्थिर है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.