Story Content
Manipur News: मणिपुर में शुरु हुई हिंसा को एक महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन राज्य में जारी हिंसा अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब गुरुवार की रात उग्रवादियों ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आर के रंजन सिंह के इंफाल के कोंगबा में स्थित घर में आग लगा दी. घर के बाहर खड़ी कार को भी आग के हवाले कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था.
RK रंजन सिंह की प्रतिक्रिया
राजकुमार रंजन सिंह ने हिंसा की घटना पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, मैं अभी आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं. मेरे घर पर हुए हमले के बारे में मुझे पता चला है. शुक्र है कि घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. उग्रवादी पेट्रोल बम लेकर आए थे. मेरे निचले और पहली मंजिल पर नुकसान पहुंचाया है. मंत्री ने कहा कि मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर मुझे बहुत दुख होता है. मैं अब भी लोगों से शांति की अपील करता हूं. इस तरह की घटना अमानवीय है.
11 जिलों में लगा है कर्फ्यू
बता दें इसके अलावा उपद्रवियों ने न्यू चकऑन में भी दो घर फूंक दिए. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे. मणिपुर में इस वक्त तनाव के हालात हैं. राज्य के 16 में 11 जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है. जबकि इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. इतना ही नहीं लोगों मूलभूत चीजों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. अधिकारियों ने कहा कि हिंसा की इस घटना में किसी के हताहत होने कि सूचना नहीं है. गौरतलब है कि इससे एक महीने पहले भी मंत्री के आवास पर हमला हुआ था. मई में हुए इस हमले भीड़ पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों को गोली चलानी पड़ी थी.
मणिपुर में कब से हो रही हैं हिंसा
बताते चलें कि मणिपुर में 3 मई से शुरू हुई इस जातीय हिंसा में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान गई है जबकि 50 हजार से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.