Story Content
Karnataka Next CM Siddaramaiah: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि पार्टी के आलाकमान ने सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगा दी है. बस कुछ ही देर में इसका आधिकारिक कर दिया जाएगा. इसके साथ सीएम पद के दूसरे प्रबल दावेदार डीके शिवकुमार को कांग्रेस पार्टी मनाने में जुटी है.
डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी सीएम
सूत्रों की मानें तो, डीके को डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ उनको ऊर्जा और सिंचाई मंत्रालय और प्रदेश अध्यक्ष का पद रहेगा. उन्हें यह भी कहा गया है कि सिद्धारमैया का दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अगले तीन साल कर्नाटक की गद्दी डीके सौंप दी जाएगी. लेकिन डीके अड़े हुए हैं कि मुख्यमंत्री का पद मल्लिकार्जुन खरगे को दिए जाएं.
18 मई को शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण समारोह 18 मई यानी की कल होगा. इसकी तैयारियां बेंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम में शुरु हो चुकी है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के साथ 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं. उधर, बेंगलुरु में कर्नाटक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर जश्न मना रहे हैं. ढ़ोल नगाड़े के साथ नांद रहे हैं. पटाखे फोड़ रहे हैं और नारे भी कर रहे हैं.
राहुल गांधी और खरगे से मिले डीके
इस बीच, डीके शिवकुमार अपने भाई डीके सुरेश के साथ राहुल गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे. दोनों नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे हैं. खरगे आवास पर अभी बातचीत चल रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.