Hindi English
Login

शशि थरूर के नारियल फोड़ फोटो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

India politician और लोक सभा के मेंबर शशि थरूर की नारियल फोड़ने वाली तस्वीर पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हाल ही में शशि थरूर एक तस्वीर में 'ओनम' त्यौहार मनाने के लिए नारियल फोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | खबरें - 26 August 2021

India politician और लोक सभा के मेंबर शशि थरूर की नारियल फोड़ने वाली तस्वीर पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हाल ही में शशि थरूर एक तस्वीर में 'ओनम' त्यौहार मनाने के लिए नारियल फोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. उनका ये नारियल फोड़ फोटो पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह तेज़ी से फैलता हुआ नज़र आ रहा है. शशि थरूर की ये तस्वीर अब एक मीम मैटेरियल बन गई है. अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शशि की तस्वीर को फन्नी बना कर यूज़र्स के सामने पेश किया जा रहा है. उनकी तस्वीर के मीम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं.  

चाय बनाते शशि थरूर


क्रिकेट के मैदान में शशि थरूर


Vin Diesel को मारते शशि थरूर


 शशि थरूर का एक और अंदाज़



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.