Story Content
Seema Sachin Love Story News: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी इन दिनों समाचार की सुर्खियों में बनी हुई हैं. सचिन और सीमा का साक्षात्कार करने के लिए उनके घर पर मीडिया का जमावड़ा लगा रहता है. चाहे बुद्धिजीवी हों या आम नागरिक दोनों ही सीमा और सचिन की प्रेम कहानी को बड़े चाव से देख और सुन रहे हैं. पिछले दिनों सचिन ने मीडिया से आर्थिक तंगी का जिक्र किया था. जिसके बाद अब उनकी मदद के लिए लोगों के हाथ बढ़ने लगे हैं. गुजरात के एक कारोबारी ने दोनों को 50-50 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर नौकरी देने का प्रस्ताव दिया है.
सचिन के घर पहुंची चिट्ठी
मिली जानाकारी के मुताबिक सोमवार को सचिन के घर एक चिट्ठी पहुंची है. जिसे देखकर पहले तो सचिन के घर वाले डर गए. उन्हें लगा की कहीं किसी ने धमकी तो नहीं भेजा है. शुरुआत में सीमा उस चिट्ठी को खोलती है, लेकिन घर वालों ने मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को चिट्ठी की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस सचिन के घर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची. उन्होंने चिट्ठी की जांच की और फिर इसे खोला गया.
गुजरात के कारोबारी ने भेजी चिट्ठी
पुलिस की मौजूदगी में जब सीमा ने इस चिट्ठी को खोला तो पता चला कि ये चिट्ठी गुजरात के किसी कारोबारी ने भेजी है. हालांकि इंस्टाफीड ऑर्गेनाइजेशन (Instafeed.org) इसकी पुष्टि नहीं करता है. खबर के मुताबिक इस चिट्ठी में कारोबारी ने सीमा और सचिन को 50-50 हजार रुपए महीने की सैलरी पर नौकरी देने का ऑफर दिया है. इसके अलावा अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत होगी तो वो भी हर संभव मदद की जाएगी. चिट्ठी में आगे लिखा है कि वो दोनों कभी भी नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं.
सीमा को मिला को फिल्म में काम करने का ऑफर
इससे पहले सीमा हैदर और सचिन को मेरठ के एक प्रोड्यूसर अमित जानी ने दोनों को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर भी दिया है. जाहिर है कि सीमा और सचिन की पबजी वाली प्रेम कहानी पूरे देश में छाई हुई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.