Story Content
यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय तय कर दिया गया है. अब आठवीं तक के स्कूल दोपहर 12 बजे तक चलेंगे. इससे अभिभावकों को राहत मिली है. इस समय यूपी के लगभग सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है.
यह भी पढ़ें:Punjab: यूनिवर्सिटी के सामने कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, वीडियो वायरल
बता दें सरकार का आदेश आते ही कई जिलाधिकारियों ने निर्देश जारी कर दिए हैं. कानपुर के जिलाधिकारी ने बुधवार शाम आदेश जारी किया. आदेश के अनुसार अब भीषण गर्मी के बीच जिले के सभी स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद कर दिए गए हैं. देर शाम सरकार के आदेश के बाद डीएम ने लिखित आदेश भी जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें:अल्लू अर्जुन ने तोड़े ये नियम, जिसके लिए भरना पड़ गया जुर्माना
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है. कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल दोपहर 12 बजे तक ही शुरू हो जाएंगे. सभी निजी और सरकारी स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. कक्षा 9 से 12 तक ड्यू डिलिजेंस और परीक्षा जारी रहेगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.