Story Content
बेतिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जिसमें एक निजी स्कूल की छत गिरने से 12 बच्चे घायल हो गए हैं. छत गिरने की वजह तेज आंधी के कारण स्कूल की दीवार और एस्बेस्टस से बनी छत अचानक गिर गई. इस पूरे हादसे में एक शिक्षक भी घायल हुए हैं.
बच्चे हुए घायल
आपको बता दें, मौसम का मिजाज कुछ ऐसा बदला कि सुबह अचानक तेज आंधी चली और इस दौरान बेशखवा चौक स्थित निजी स्कूल का एस्बेस्टर और स्कूल की दीवार गिर गया. जिसमें शिक्षक को गहरी चोटें आई हैं और 12 बच्चे घायल हुए है. मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे और उनका इलाज कराकर घर ले गए.
सरकारी स्कूल थे बंद
मिली जानकारी के अनुसार, इन दिनों कई सरकारी और निजी स्कूल गर्मियों की छुट्टी की वजह से बंद चल रहा है. लेकिन बेतिया के इस स्कूल में पढ़ाई चल रही थी. सुकर रहा कि छात्रों को अधिक छोटे नहीं आई नहीं तो यह हादसा एक बड़ा रूप ले सकता था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.