Hindi English
Login

Russia Ukraine Conflict : यूक्रेन पर हुए हमले की बेहद दर्दनाक तस्वीरें आई सामने, देखें!

तमाम देशों की अपील को दरकिनार करते हुए राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन ने युक्रेन पर हमले का आदेश दे दिया और रूसी सेना ने युक्रेन में तबाही मचानी शुरू कर दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | खबरें - 24 February 2022



जिस बात का डर दुनिया को सता रहा था वही हुआ. कोरोना काल के खत्म होते ही अब विश्व युद्ध की आहट सुनाई देने लगी. तमाम देशों की अपील को दरकिनार करते हुए राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन ने युक्रेन पर हमले का आदेश दे दिया और रूसी सेना ने युक्रेन में तबाही मचानी शुरू कर दी है. युक्रेन में कई जगहों पर मिसाइल से हमला किया गया जिससे वहां का पूरा मंजर बदल चुका है. देखे रूस-युक्रेन की जंग की तस्वीर!


युक्रेन की सीमा के पास एक महिला रोती हुई नजर आई. यहीं पास में रूस की सेना ने हमला किया है. इस महिला की आंखो में तबाही की दहशत और खौफ साफ नज़र आ रहा है.


रूस के हमले के बाद युक्रेन के कीव शहर में सड़कों पर भारी जाम नज़र आया, लोग बाज़ारों की ओर भाग रहे हैं ताकि सामान लेकर अपने घरों में खुद को और अपने परिवार को कैद कर सकें.


युक्रेन के कीव शहर में तेजी से लोग मैट्रो स्टेशन की तरफ भागते हुए नज़र आए. हमले के बीच शहर में सायरन बज रहे थे. इसलिए लोगों के पास अपने घर और सुरक्षित जगह जाने के अलावा कोई चारा नहीं है.



रूस के द्वारा किए गए हमले में यूक्रेन के खैरकीव इलाके से एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर सामने आई जिसमें महिला बुरी तरह से घायल और दर्द में नजर आ रही है. यहां बिल्डिंग के बाहर ही एयरस्ट्राइक की है, जिसमें महिला को गंभीर चोट लगी है.


यूक्रेन के खैरकीव इलाके में रूस ने एयरस्ट्राइक की तो पूरी बिल्डिंग ही तबाह हो गई. जिसमें कई लोगों की जान चली गई, इन्हीं में से इस युवक ने अपने करीबी को खोया तो ये तस्वीर सामने आई.



राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमले के आदेश पर रूसी सेना टैंकों के साथ  यूक्रेन के Mariupol शहर में घुस गई थीं. 


यूक्रेन के Novoluhans'ke शहर में  हर ओर बमों की बरसात हुई, जिससे घरों को काफी नुकसान हुआ. पूर्वी यूक्रेन के इसी हिस्से में जब रूसी सेना की शेलिंग से घर बर्बाद हुआ, तब वहां से अपना बचा हुआ सामान लाता एक शख्स.


यूक्रेन के कीव शहर में पेट्रोल, गैस पंप के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी मिली. यहां लोग किसी भी तरह की स्थिति के लिए तैयार रहना चाहते है. बड़ी संख्या में लोग अपनी गाड़ियों में  गैस-पेट्रोल भरवाने पहुंचे. 


यूक्रेन के शहरी इलाके में रूस की दागीं हुई मिसाइल को यूक्रेन पुलिस के अफसर  ठिकाने लगाते हुए नजर आए!

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.