Hindi English
Login

Russia Yukrain War: रूस ने किया रॉकेट हमला, यूक्रेन के ओडेसा शहर का रनवे तबाह

यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहर ओडेसा के हवाईअड्डे का रनवे और काला सागर का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह रूस के रॉकेट हमले में क्षतिग्रस्त हो गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 01 May 2022

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में जनहानि के साथ-साथ कई जगहों की भी हानि हो रही है. ऐसे में रूस के रॉकेट हमले में यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहर ओडेसा के हवाई अड्डे का रनवे और काला सागर का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह क्षतिग्रस्त हो गया है.


ओडेसा में विस्फोट
आपको बता दें कि, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर शरण लेने को कहा है. ओडेसा में विस्फोट की कई आवाज सुनी गई है. ओडेसा के क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा है कि रॉकेट रूस के कब्जे वाले क्रीमिया से दागे गए थे. उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद से मास्को ने यूक्रेन से 10 लाख से अधिक लोगों को निकाला है. लावरोव ने कहा कि इस आंकड़े में 300 से अधिक चीनी नागरिक शामिल है.
रूस और यूक्रेन में लगातार बातचीत जारी
मिली जानकारी के अनुसार, रूस और यूक्रेन के बीच लगभग हर दिन बातचीत जारी है. लावरोव ने आगाह किया है कि इस संबंध में प्रगति आसान नहीं रही है. लावरोव ने वार्ता को बाधित करने के लिए कीव शासन के पश्चिमी समर्थकों की आक्रामक बयानबाजी और भड़काऊ कार्रवाई को जिम्मेदार ठहराया.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.