फ्लाइट में पेशाब कांड के बाद फिर एक बार फ्लाइट में शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है. फ्लाइट में नशे की हालत में 45 वर्षीय महिला ने क्रू मेंबर के साथ मारपीट की है. यह घटना अबू धाबी से मुबंई जाने वाली एयरलाइन की है. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही महिला पर जुर्माना लगाया गया है. केबिन क्रू मेंबर एल एस खान ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसके साथ मारपीट हुई थी.
25 हजार का लगाया गया जुर्माना
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इटली की रहने वाली एक महिला फ्लाईट में जमकर हंगामा किया. फ्लाइट में मौजूद क्रू मेंबर के साथ मारपीट भी की. मुंबई पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है. एएनआई के मुताबिक घटना अबू धाबी से मुंबई जाने वाली विस्तारा एयरलाइन विमान (यूके 256) में हुई. महिला नशे की हालत में यात्रा कर रही थी. नशे में धुत महिला क्रू के एक सदस्य को मुक्का मारा और अन्य क्रू मेंबर पर थूका. एयरलाइन कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज करने वाली सहार पुलिस के मुताबिक महिला का नाम पाओला पेरुशियो है. वह इटली की रहने की वाली है. यात्रा के वक्त नशे में धुत थी.
कपड़े उतार फ्लाइट में घूमने लगी
दरअसल नशे में धुत महिला अपनी सीट से उठ कर बिजनेस क्लास की सीट पर बैठने लगी तो क्रू मेंबर ने इसको लेकर आपत्ति जताई और सीट से उठने के लिए कहा. इसी बात से महिला भड़क गई और क्रू मेंबर के मुंह पर मुक्का मार दिया. वहीं जब अन्य क्रू मेंबरों ने महिला को समझाने की कोशिश की तो महिला ने उन लोगों के ऊपर थूक दिया. इतना ही नहीं महिला इतना नाराज हो गई की वह अपना कपड़े उतार कर फ्लाइट में घूमने लगी. पुलिस ने बताया की नशे में क्रू मेंबर्स को महिला गंदी गालियां दे रही थी.
पुलिस ने जब्त किया पासपोर्ट
मुंबई पुलिस ने महिला यात्री का पासपोर्ट जब्त कर लिया और उसे अंधेरी कोर्ट में पेश करने के बाद आरोप पत्र दायर किया. हालांकि, महिला को जमानत मिल गई है. सीपी दीक्षित गेदाम ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद महिला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। चालक दल और गवाहों के बयान लिए गए है। सहार पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की मेडिकल जांच की गई जिसके प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि वह यात्रा के दौरान शराब के नशे में थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.